
तलगड़िया. बनगड़िया ओपी क्षेत्र के डिबरदा गांव में रविवार की रात नौ घरों में चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव के सत्यनारायण महतो के घर से तीन लाख रुपये नगद समेत करीब साढ़े तीन लाख के जेवरात व अन्य सामानों की चोरी हुई है. इससे स्थानीय लोगों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी है.
सत्यनारायण ने पुलिस को बताया है कि उनके घर के बगल में शादी थी. डीजे बज रहा था. इसलिए घर के सदस्य इधर-उधर सोय थे. घर की छत के ऊपर तल्ला में मां रवनी देवी सोयी थी. नीचे कोई नहीं था. सोमवार की सुबह जब जगे, तो नीचे कमरों का ताला टूटा हुआ मिला. सामान बिखरा पड़ा था. तीन लाख नगद व साढ़े तीन लाख के आभूषण की चोरी हुई है. इसी तरह गांव के राधा प्रसाद महतो, काली चरण महतो, भगतू महतो, पिंटू महतो, प्रदीप कुमार महतो, अजय कुमार महतो, सुनील कुमार महतो, दुबराज महतो के घरों से भी चोरी हुई है. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस पहुंची व मामले की जांच शुरू कर दी है.मारपीट में आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
बोकारो, बीएस सिटी पुलिस ने मंगलवार को सेक्टर वन सी विकास नगर निवासी छोटू कुमार यादव की शिकायत पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की है. मामले में अनिता देवी, अनिल राय, अंकित कुमार, आशीष कुमार, अंजली कुमारी, रविंद्र कुमार, सुदर्शन राय, चंद्रहंस राय को नामजद आरोपी बनाया गया है. आरोपियों पर एकजुट होकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. सिटी पुलिस ने बताया कि इस मामले में सूचक पर आरोपियों की ओर से भी पूर्व में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है