
पेटरवार, हमारे जीवन में पर्यावरण का महत्वपूर्ण स्थान है. जंगल और जल वरदान है. पेड़ भगवान शंकर से कम नहीं है. पेड़ हमें जीने के लिए ऑक्सीजन देते हैं व कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं. पर्यावरण की संरक्षण के लिए हम सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है. यह बातें राज्य के पेयजल व स्वच्छता एवं उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कही. मंत्री श्री प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि पेटरवार वन विभाग के सभागार में बोकारो वन प्रमंडल की ओर से गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इसके पूर्व मंत्री योगेंद्र प्रसाद, वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, झामुमो के केंद्रीय सदस्य हीरा लाल मांझी, राधानाथ सोरेन, मनोहर मुर्मू, कसमार प्रमुख नियोती दे, पेटरवार बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, जिप सदस्य अशोक मुर्मू ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
आगे आयें महिलाएं व युवा
मंत्री ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षा के लिए महिलाओं व युवा वर्ग को आगे आना होगा. महुआ चुनने के लिए वन में आग लगा से पेड़-पौधे, जड़ी बूटी सहित असंख्य संख्या में जंगली जीव-जंतु जिंदा जल जाते हैं. अगर यही स्थिति रही तो पेड़ तो रहेगा पर चुनने वाले नहीं रहेंगे. जागरूकता फैला कर इसे रोकना होगा. पेड़ क्षति करने का हक किसी को नहीं है. लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बाजार जाते हैं तो पॉलीथिन का उपयोग करते हैं. जो पर्यावरण प्रदूषण का बड़ा कारण है. पॉलीथिन से मृदा व जल प्रदूषित हो जाता है. जिससे कृषि व जल जीव-जंतु पर पड़ता है. जीव-जंतु भी पर्यावरण मित्र होते हैं. मंत्री ने वन कर्मियों को हिदायत देते हुए कहा कि उन्हें अपने कार्य व कर्तव्यों की जिम्मेवारी लेनी होगी. इसके पूर्व मंत्री ने वन परिसर में महोगिनी का पौधा लगाया.प्लास्टिक काे कहें ना : डीएफओ
वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक को हटाने के लिए अपने घर से शुरू करना होगा. वन भूमि पर अतिक्रमण होता है, तो सूचना दें त्वरित सख्त कार्रवाई की जायेगी. कहा कि एक घर एक महुआ का पेड़ लगाने का संकल्प लें. महुआ का पेड़ गर्मी अवशोषित करता है. महुआ का संबंध प्रकृति, धर्म, समृद्धि से जुड़ा हुआ है. मंच का संचालन मनोज टुडू ने किया.ये थे मौजूद
मौके पर रेंजर सुरेश रजक, उप प्रमुख सीमा देवी, बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति, चरगी मुखिया रानी कुमारी,पेटर वार मुखिया दिनेश गुप्ता, गंगाधर महतो, प्रकाश महतो, शक्तिधर महतो, पूर्व उप प्रमुख दामोदर ठाकुर, आनंद महतो, धनुलाल महतो सहित जिला भर के वन सुरक्षा प्रबंधन समिति के पदाधिकारी सदस्य, समाजसेवी, वनकर्मी व ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है