पेड़ पौधे के बिना मानव जगत की कल्पना व्यर्थ : नगर प्रशासक

विश्व पर्यावरण दिवस पर विभागीय निर्देश के आलोक में अमृत मिशन 2.0 वूमेन फ़ॉर ट्री कैंपन एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के द्वितीय चरण में नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पौधारोपण किया गया.

By DEEPAK | June 5, 2025 11:39 PM
feature

कोडरमा बाजार. विश्व पर्यावरण दिवस पर विभागीय निर्देश के आलोक में अमृत मिशन 2.0 वूमेन फ़ॉर ट्री कैंपन एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के द्वितीय चरण में नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नगर प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि भारत समेत पूरे विश्व में प्रदूषण तेजी से फैल रहा है, बढ़ते प्रदूषित के कारण प्रकृति असंतुलित होते जा रही है, जिसका खामियाजा आम जनजीवन के अलावा पशु पक्षियों को भुगतना पड़ रहा है. इस दौरान आवासीय परियोजनाओं में साफ सफाई की गयी, प्लास्टिक आउट फैब्रिक इन के तहत झोला का वितरण किया गया. मौके पर नगर प्रबंधक राजेश प्रसाद, संजीत कु साहू, जेइ विशाल साव, दुर्गा मरांडी, दिग्विजय कुमार, बालकृष्ण सिंह, रामदेव साव, रूपेंद्र गिरी, बसंत कुमार, आशीष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां कोडरमा न्यूज़ (Koderma News) , कोडरमा हिंदी समाचार (Koderma News in Hindi), ताज़ा कोडरमा समाचार (Latest Koderma Samachar), कोडरमा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Koderma Politics News), कोडरमा एजुकेशन न्यूज़ (Koderma Education News), कोडरमा मौसम न्यूज़ (Koderma Weather News) और कोडरमा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version