
बोकारो, जिला में साहित्यिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए जनसंपर्क विभाग पुस्तक मेला का आयोजन किया जाएगा. माॅनसून बीतने के बाद मेला का आयोजन होगा. इस संबंध में डीसी अजयनाथ झा ने निर्देश दिया है. पुस्तक मेला में विभिन्न पब्लिकेशन के साहित्य संबंधित किताब के साथ स्थानीय लेखक को भी मौका मिलेगा. जानकारी के अनुसार मेला में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा. जिले में 2014 के बाद पहली बार पुस्तक मेला का आयोजन होगा.
प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को लगेगा जनता दरबार
इधर, जिला के सभी अंचलाधिकारी (सीओ) प्रतिदिन कार्यालय दिवस पर दोपहर एक बजे से दो बजे तक अंचल कार्यालय में ही राजस्व से संबंधित सभी तरह के मामलों की सुनवाई करेंगे. मामलों का समाधान करेंगे. वहीं, विशेष रूप से सभी अंचलाधिकारी-प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर आम जनों के सभी तरह के मामलों की सुनवाई करेंगे. उक्त दिनों में विशेष परिस्थिति को छोड़कर किसी भी पदाधिकारी व कर्मी का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा.
सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक को दी गयी विदाई
उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्वालाडीह अंचल चास में शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह किया गया. सेवानिवृत्त हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सह शिक्षक संगठन के जिला प्रतिनिधि हरे कृष्ण पांडेय को सम्मानित कर विदाई दी गयी. मुख्य रूप से मौजूद जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे व प्रखंड विकास पदाधिकारी चास प्रदीप कुमार ने श्री पांडेय को सम्मानित किया. शिक्षक संघ के प्रधान सचिव गौतम कुमार सिंह ने कहा कि श्री पांडेय का व्यवहार बहुत ही कुशल था. वे बच्चे के साथ-साथ शिक्षक कर्मी और ग्रामीण से मिलजुल कर रहते थे. मौके पर अध्यक्ष उमेश चंद्र शर्मा, बसंत महतो, मंटू लाल महतो, दिनेश प्रसाद साहू, धीरेंद्र पासवान, सत्येंद्र कुमार, हरिकिशोर राय, अजंता कुमारी, रेनू कुमारी, प्रिया कुमारी, रामप्रवेश, सरोज, कुंदन, राममुरति, सुधीर वर्मा, दसरथ मोदी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है