चाईबासा. सेल के गुवा खदान प्रबंधन ने लीज क्षेत्र में अवैध रूप से रहने वालों को चिह्नित कर एक सप्ताह में घर खाली करने का आदेश दिया है. 184 परिवार को विस्थापन के तहत सेल कार्यालय आकर नये घर की चाबी लेने को कहा गया है. इनमें नानक नगर, ढीपासाई, स्टेशन कॉलोनी, पुट साइडिंग क्षेत्र, डीबी क्षेत्र, डीवीसी सब स्टेशन, जटाहाटिंग, पंचायत भवन क्षेत्र के लोग शामिल हैं. इसे लेकर शुक्रवार की देर शाम नानक नगर और ढीपासाई के ग्रामीणों ने गुवा बाजार में आपातकालीन बैठक की. इसकी अध्यक्षता नोवामुंडी भाग-एक की जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी ने की. उन्होंने कहा कि सेल प्रबंधन दोबारा सर्वे कराकर सही विस्थापितों को घर मुहैया कराये, अन्यथा सभी जनप्रतिनिधि विस्थापित एकजुट होकर विरोध करेंगे. इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सेल प्रबंधक की होगी. ज्ञात हो कि सेल प्रबंधन ने शुक्रवार की सुबह चिह्नित क्षेत्र में नोटिस चिपकाया है.
संबंधित खबर
और खबरें