Home झारखण्ड बोकारो Bokaro News : वन भूमि को बढ़ाने की दिशा में होगा काम, भू-माफियाओं पर होगी कार्रवाई : डीसी

Bokaro News : वन भूमि को बढ़ाने की दिशा में होगा काम, भू-माफियाओं पर होगी कार्रवाई : डीसी

0
Bokaro News : वन भूमि को बढ़ाने की दिशा में होगा काम, भू-माफियाओं पर होगी कार्रवाई : डीसी

बोकारो, जनता के पक्ष में रहें जिला के अधिकारी, सभी प्रखंड के बीडीओ व सीओ गांव-गांव तक पहुंच बनाएं. जनता को सरकारी योजना का लाभ दिलाने और न्याय के लिए अधिकारी को जनता के पक्ष में रहना होगा. जिले में वन भूमि को बढ़ाने की दिशा में काम होगा. भू-माफियाओं को किसी हाल में बक्शा नहीं जायेगा. यह बात बोकारो डीसी अजयनाथ झा ने कही. श्री झा बुधवार को कैंप 02 स्थित जायका हैप्पीनेस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. डीसी श्री झा ने कहा कि इस रविवार को जिला के किसी पंचायत में रात बितायेंगे. जिला के अधिकारी को इससे संदेश दिया जायेगा. पंचायत प्रवास के दौरान उक्त क्षेत्र की जमीनी समस्या की पहचान की जायेगी, साथ ही क्षेत्र के विकास की रूप रेखा तैयार किया जायेगा.

री-एडमिशन को लेकर भी होगा एक्शन

डीसी ने कहा कि शिक्षा लोगों की आम जरूरत है. लेकिन, वर्तमान दौर में शिक्षा महंगा सौदा बना हुआ है. री एडमिशन समेत स्कूल फीस में लगातार बढ़ोतरी के कारण लोगों को आर्थिक रूप से नुकसान हो रहा है. इन सभी मामलों पर नजर है, इनपर कार्रवाई होगी.

बोकारो को बनाया जाएगा कल्चरल डिस्ट्रिक

डीसी ने कहा कि बोकारो में कल्चरल एक्टिविटी को बढ़ाया जायेगा. जिला की पहचान नये तौर पर बनाया जायेगा. जिला को कल्चरल डिस्ट्रिक के रूप में डेवलप किया जाएगा. बोकारो पहले से ही एक्टिव जगह रही है. एक सवाल के जवाब में डीसी ने कहा कि डीएमएफटी फंड से आंगनबाड़ी समेत स्कूल के विकास कार्य हुए हैं. इन कार्य की स्थिति क्या है, इसपर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version