Home झारखण्ड बोकारो BOKARO NEWS : सीसीएल के खिलाफ चक्काजाम आंदोलन चुनाव के बाद

BOKARO NEWS : सीसीएल के खिलाफ चक्काजाम आंदोलन चुनाव के बाद

0
BOKARO NEWS : सीसीएल के खिलाफ चक्काजाम आंदोलन चुनाव के बाद

बेरमो. विस्थापित संघर्ष समन्वय समिति की बैठक सोमवार को करगली में हुई. वक्ताओं ने कहा कि बेरमो कोयलांचल के विस्थापित चुनाव में निर्णायक भूमिका निभायेंगे. बोकारो थर्मल से लेकर चंद्रपुरा व दुगदा तक और पेटरवार की दस पंचायतों में विस्थापितों की बहुलता है. डीवीसी के दो पावर प्लांट, सीसीएल की कोलियरियों व वाशरियों के अलावा बीसीसीएल की दुगदा वाशरी से संबंधित विस्थापितों की समस्याएं विकराल होती चली गयी. विस्थापन आयोग का गठन नहीं किया जा सका है. वक्ताओं ने कहा कि विस्थापितों की समस्याओं को लेकर मुख्यालय और क्षेत्रीय स्तर पर सीसीएल प्रबंधन से कई बार वार्ता हुई, लेकिन वार्ता में तय किये गये बिंदुओं को लागू नहीं किया गया. चुनाव के बाद सीसीएल के खिलाफ बेमियादी चक्काजाम आंदोलन किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष लखनलाल महतो और संचालन महासचिव काशीनाथ केवट ने किया. कार्यकारी अध्यक्ष बिनोद महतो, लालमोहन यादव, भागीरथ करमाली, राजेश गुप्ता, मंटू गिरि, वीरेंद्र करमाली, श्याम महतो आदि ने अपने विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version