Home Badi Khabar Covid-19 in jharkhand : …तो क्या झारखंड में अगस्त तक एक्टिव मरीज हो जायेंगे 10 हजार पार !

Covid-19 in jharkhand : …तो क्या झारखंड में अगस्त तक एक्टिव मरीज हो जायेंगे 10 हजार पार !

0
Covid-19 in jharkhand : …तो क्या झारखंड में अगस्त तक एक्टिव मरीज हो जायेंगे 10 हजार पार !

Covid-19 in jharkhand : रांची : झारखंड में कोरोना महामारी (coronavirus in jharkhand) तेजी से पांव पसार रही है. मौत (coronavirus death) के आंकड़े भी डराने लगे हैं. रोजाना बढ़ते कोरोना के मामले हों या मृतकों की बढ़ती संख्या. विशेषज्ञों की मानें, तो कोरोना संक्रमण की यही रफ्तार रही, तो अगस्त (August) तक झारखंड में एक्टिव मरीजों (active patients in jharkhand) की संख्या 10 हजार पार कर जायेगी.

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है. कोरोना संक्रमितों की संख्या जिस गति बढ़ रही है, उसमें एसिम्टोमैटिक (बिना लक्षणवाले) के साथ-साथ सिम्टम (लक्षणवाले) वालों की संख्या बढ़ जायेगी. बुखार और गले में समस्या के साथ अन्य लक्षण भी दिखायी देने लगेंगे.

Also Read: Covid-19 Test : रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव की हुई कोरोना जांच, आज आ सकती है रिपोर्ट

रिम्स टास्क फोर्स के डॉक्टर बताते हैं कि पहले सिर्फ बिना लक्षणवाले संक्रमित ही कोविड अस्पताल में भर्ती होते थे, लेकिन अब लक्षण वालों की संख्या बढ़ रही है. बिना लक्षणवालों में भी कुछ दिन बाद लक्षण सामने आने लगे हैं. कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा गंभीर बीमारीवालों को है. रिम्स आइसीयू इंचार्ज डॉ प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि आइसीयू में जितने लोगों को अभी तक वेंटिलेटर पर रखना पड़ा है, वह सभी किसी न किसी गंभीर बीमारी से पहले से पीड़ित थे.

राज्य में जुलाई माह के 25 दिनों में 1,13,420 संक्रमितों की जांच हुई है, जिसमें से 3,672 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं यानी 3.34 फीसदी की दर से कोरोना संक्रमित बढ़े हैं. 30 जून को राज्य में 1,39,991 लोगों की जांच हुई थी. वहीं 25 जुलाई तक राज्य में 2,53,411 लोगों की जांच हो गयी है. इससे यह भी साफ है कि जुलाई में जांच की संख्या भी बढ़ी है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : कोरोना के कुल 7,886 मामले, झारखंड में 85 संक्रमितों की हो चुकी मौत

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जून महीने तक वायरस की गति धीमी थी. जुलाई माह आते ही संक्रमण की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 30 जून को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,430 थी, जिसमें एक्टिव केस मात्र 566 थे.

25 जुलाई तक झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 7,886 हो गयी, जिसमें एक्टिव केस 4,237 हैं. स्वस्थ होने की दर भी जुलाई में घट गयी है. जून में जहां करीब 75 फीसदी स्वस्थ होने की दर थी, वह जुलाई में घटकर करीब 44 फीसदी रह गयी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version