गोमिया. ललपनिया पंचायत के तिलैया गांव में 14 जून को उपायुक्त का रात्रि चौपाल कार्यक्रम होगा. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ महादेव कुमार महतो व सीओ आफताब आलम की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, मनरेगा सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे. बीडीओ ने कहा कि रात्रि चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं से सीधे अवगत होना और उनका समाधान करना एवं विकास कार्यों को बढ़ावा देना है. बैठक में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ सुरेश प्रसाद, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेइ रोहित मंडल, बीपीओ मनोहर दास, जेइ अजित शाह आदि मौजूद थे.
उपायुक्त ने भूषण उच्च विद्यालय को किया सम्मानित
नावाडीह. जैक 10वीं और इंटर की परीक्षाओं में शत प्रतिशत रिजल्ट के लिए भूषण प्लस टू उच्च विद्यालय परिवार को उपायुक्त अजयनाथ झा ने गुरुवार को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सुनील सुमन, अखिलेश सिंह कमलेश कुमार, ललन झा, सुकूमार दत्ता, छत्रबली पंडित, धनंजय कुमार, प्रमोद कुमार सिंह, राजेश महथा, भोला प्रसाद, शिव प्रसाद पाठक, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है