Home झारखण्ड दुमका होटल संचालक, युवक और युवतियों को पीआर बांड पर छोड़ा

होटल संचालक, युवक और युवतियों को पीआर बांड पर छोड़ा

0
होटल संचालक, युवक और युवतियों को पीआर बांड पर छोड़ा

दुमका.दुमका शहर के दो होटल से जिन आधे दर्जन युवतियों, एक होटल संचालक व दो अन्य युवकों को एसडीएम की अगुआई वाली टीम ने छापेमारी के बाद हिरासत मे लिया था, उन सभी को नगर थाना की पुलिस ने पूछताछ के 22 घंटे के बाद शुक्रवार की शाम में पीआर बांड पर छोड़ दिया है. नगर थाना प्रभारी एनके प्रसाद ने बताया कि इस मामले में मजिस्ट्रेट की ओर से शुक्रवार की शाम तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. इस वजह से सभी को पीआर बांड पर छोड़ना पड़ा. बता दें कि गुरुवार की रात में सिविल एसडीएम कौशल कुमार के नेतृत्व में दुमका शहर के दो होटलों में छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान छह युवतियों एवं तीन युवकों को हिरासत में लिया गया था. इनमें से एक होटल के संचालक भी शामिल थे. इस छापेमारी में सिविल एसडीएम कौशल कुमार के अलावे एसडीपीओ सदर विजय कुमार महतो,सीओ सहित अन्य कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. होटलों से बरामद सभी युवतियों व युवकों को नगर थाना की पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया था. नगर थाना की पुलिस ने आवेदन नहीं मिलने का हवाला देते हुए सभी को पीआर बांड पर छोड़ दिया. सभी युवती व युवक 22 घंटे तक नगर थाना में पड़े रहे. गुरुवार की देर रात तक छापेमारी दल ने साकेत होटल व मत्स्यगंधा गेस्ट हाउस में छापेमारी की थी. मत्स्यगंधा गेस्ट हाउस से कई युवक व युवतियों को अवैध रुप से रुके रहने पर हिरासत में लिया गया था. एसडीएम ने पत्रकारों को बयान भी दिया था कि होटल संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version