East Singhbhum News : राष्ट्र निर्माण में सशक्त स्तंभ है सीआरपीएफ : संजय कुमार

सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र, राखा में आधुनिक सुविधाओं से लैस भवनों का उद्घाटन हुआ

By AKASH | June 13, 2025 11:45 PM
feature

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने जवानों की सराहना की परिसर में पौधरोपण कर “एक घर, एक वृक्ष” का संदेश दिया

सीआरपीएफ राष्ट्र निर्माण का सशक्त स्तंभ है. सीआरपीएफ के जवान हर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में साहस और समर्पण से देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. चाहे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद हो, पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद हो या नक्सल-प्रभावित क्षेत्र.

अमरनाथ यात्रा व मणिपुर संकट में सीआरपीएफ की भूमिका सराहनीय

उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा, मणिपुर संकट, माओवादी व उग्रवाद से निबटने में सीआरपीएफ की भूमिका सराहनीय है. उन्होंने कहा कि देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है, तो सीआरपीएफ की तैनाती सबसे पहले की जाती है. यह बल की कार्यक्षमता और देश के विश्वास का प्रतीक है.

सीआरपीएफ को आधुनिक संसाधन उपलब्ध करा रही सरकार

मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमारने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने सीआरपीएफ को आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित करने के सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहरायी. मौके पर सांसद विद्युत बरण महतो, सीआरपीएफ के अपर महानिदेशक (मध्य अंचल) अमित कुमार, महानिरीक्षक (निर्माण) शालिन, झारखंड सेक्टर के महानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह उपस्थित रहे.

विमान दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति संवेदना जतायी

मुख्य अतिथि ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जतायी. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया. अपर महानिदेशक अमित कुमार ने स्वागत भाषण में बल की उपलब्धियों और योजनाओं का उल्लेख किया.

केंद्रीय मंत्री ने जवानों के साथ किया भोजन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version