केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने जवानों की सराहना की परिसर में पौधरोपण कर “एक घर, एक वृक्ष” का संदेश दिया
सीआरपीएफ राष्ट्र निर्माण का सशक्त स्तंभ है. सीआरपीएफ के जवान हर चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में साहस और समर्पण से देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं. चाहे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद हो, पूर्वोत्तर राज्यों में उग्रवाद हो या नक्सल-प्रभावित क्षेत्र.
अमरनाथ यात्रा व मणिपुर संकट में सीआरपीएफ की भूमिका सराहनीय
उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा, मणिपुर संकट, माओवादी व उग्रवाद से निबटने में सीआरपीएफ की भूमिका सराहनीय है. उन्होंने कहा कि देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है, तो सीआरपीएफ की तैनाती सबसे पहले की जाती है. यह बल की कार्यक्षमता और देश के विश्वास का प्रतीक है.सीआरपीएफ को आधुनिक संसाधन उपलब्ध करा रही सरकार
मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमारने दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने सीआरपीएफ को आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित करने के सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहरायी. मौके पर सांसद विद्युत बरण महतो, सीआरपीएफ के अपर महानिदेशक (मध्य अंचल) अमित कुमार, महानिरीक्षक (निर्माण) शालिन, झारखंड सेक्टर के महानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह उपस्थित रहे.
विमान दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति संवेदना जतायी
मुख्य अतिथि ने एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जतायी. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. कार्यक्रम में अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया. अपर महानिदेशक अमित कुमार ने स्वागत भाषण में बल की उपलब्धियों और योजनाओं का उल्लेख किया.
केंद्रीय मंत्री ने जवानों के साथ किया भोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल