पटमदा. टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट ने मंगलवार सुबह डिमना लेक के समीप मिर्जाडीह फुटबॉल मैदान के पास सड़क किनारे स्थित एक निर्माणाधीन आवास को तोड़ने की कार्रवाई की. यह कार्रवाई होते ही आसपास के दर्जनों ग्रामीण एकजुट हो गए और उन्होंने विरोध जताते हुए हंगामा किया. लैंड डिपार्टमेंट का नेतृत्व सुनील सिंह कर रहे थे. सूचना मिलते ही सीओ रंजीत कुमार रंजन के निर्देश पर थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार, एसआई एमडी मजीद, एसएस भगत और हल्का कर्मचारी विष्णु कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और स्थिति को शांत किया. जब हंगामा बढ़ने लगा, तो टाटा स्टील के अधिकारी और कर्मचारी एक निर्माणाधीन मकान को तोड़कर वापस लौट गए.
संबंधित खबर
और खबरें