घाटशिला. घाटशिला थाना क्षेत्र में फूलडुंगरी स्थित अनुमंडल कार्यालय से कुछ दूर मंगलवार को हाइवे पर एक कंटेनर ने ट्रेलर के पीछे से टक्कर मार दी. इससे कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना में कंटेनर (डब्ल्यूबी 11 एफ 7102) का चालक नैयर इमाम (28) गंभीर रूप से घायल हो गया. वह जहानाबाद (बिहार) के संजीवन दरगाह के निवासी है. उसकी आंख में गंभीर चोट आयी है. उसे तत्काल घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार हुआ. खलासी मोहम्मद शाहिद बाल-बाल बच गया. कंटेनर कोलकाता से पुरुलिया की ओर जा रहा था. वहीं ट्रेलर (आरजे37 जी8533) के चालक कोमल सिंह (राजस्थान के किशनगढ़ निवासी) ने बताया कि वह कोलकाता से राजस्थान के लिए रवाना हुआ था. स्टील प्लेट लोड कर जा रहा था. ग्रामीणों ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. घाटशिला पुलिस जांच में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें