जादूगोड़ा. सीआरपीएफ जादूगोड़ा स्थित ग्रुप केंद्र में मंगलवार को सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय कावा के तत्वावधान में हुआ. इसमें जवानों और अधिकारियों के परिवार ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय कावा प्रमुख रेनू सिंह ने किया. इस अवसर पर सावन की पारंपरिक भावना को जीवंत करते हुए महिलाओं ने हरियाली परिधान में मेहंदी, गीत-संगीत, नृत्य, फैशन शो और म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया. महिलाओं ने झूला झूलते हुए पारंपरिक लोकगीतों की मधुर प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया.
संबंधित खबर
और खबरें