
Bokaro News : बोकारो जिला के बालीडीह थाना क्षेत्र में रहने वाली 11 वर्षीया नाबालिग से दुष्कर्म उसके पिता ने होली के दिन शनिवार को अपने दोस्त के हाथों करवा दी. घटना की जानकारी शनिवार की देर रात को नाबालिग ने अपनी मां को दी. इसके बाद नाबालिग की मां रविवार शाम में बालीडीह थाना पहुंची. नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की जानकारी इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह को दी. इस संबंध में महिला ने अपने पति व पति के दोस्त के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज कराने के साथ ही इंस्पेक्टर सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग के पिता के दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. पिता के तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. पीड़िता की स्वास्थ्य जांच बोकारो सदर अस्पताल में करायी गयी. जांच के बाद पुलिस ने सीमेंस सहित अन्य सामग्री को एकत्रित कर जांच के लिए रिजर्व में रख लिया है.
सदर में नाबालिग को जांच के लिए करना पड़ा दो घंटे इंतजारबालीडीह थाना से सदर अस्पताल आने पर भुक्तभोगी नाबालिग को दो घंटे तक चिकित्सकीय जांच के लिए इंतजार करना पड़ा. चिकित्सकीय जांच में देरी होता देखकर पुलिस अधिकारियों ने डीसी विजया जाधव, मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता को दी. डीसी के आदेश के बाद महिला चिकित्सक ने नाबालिग की जांच की.क्या है पूरा मामला :
बताया जाता है कि शनिवार की रात आरोपी पिता अपनी 11 वर्षीय नाबालिग पुत्री को दवा दुकान जाने को कहकर स्कूटी पर लेकर घर से निकल गए. कुछ दूर जाने पर स्कूटी खड़ा कर दिया. पुत्री को आगे लेकर पैदल चलने लगा. पास में मित्र के खड़े कार में लेकर पुत्री को बैठ गए. नाबालिग के पिता व उसके दोस्त ने कार में ही बैठकर शराब पी. घटना के बाद नाबालिग को लेकर उसके पिता स्कूटी से घर गए. पुत्री को छोड़ कर फरार हो गया. पुत्री ने घर में जाकर पूरी घटना की जानकारी मां को दी. मां की शिकायत पर ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया. दूसरी तरफ, सदर अस्पताल के डीएस के फोन नहीं उठाने पर डीसी ने नाराजगी जतायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है