Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News : बरवाअड्डा हवाइ अड्डा की झाड़ियों में लगी आग

Dhanbad News : बरवाअड्डा हवाइ अड्डा की झाड़ियों में लगी आग

0
Dhanbad News : बरवाअड्डा हवाइ अड्डा की झाड़ियों में लगी आग

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा स्थित हवाई अड्डा की झाड़ियों में शनिवार की दोपहर आग लग गयी. देखते ही देखते आग तेजी से हवाई अड्डा के चारों ओर फैलने लगी. क्षेत्र में गश्त कर रहे बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि के नजर पड़ी, तो वह पहुंचे और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. मौके पर दो दमकल पहुंचा और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था. जहां आग लगी थी, ठीक उसके सामने सोलर पैनल लगा हुआ था. सोलर पैनल में आग लगने से बड़ा नुकसान होता. लाखों की संपत्ति जल जाती. इधर घटना की सूचना पर बीडीओ जहीर आलम भी पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version