
फुसरो, मंगलवार की रात से बुधवार की दोपहर तक हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी आयी है. किसान अब खेतों में धान का बिचड़ा लगाने में जुट गये हैं. वहीं खेतों या बगानों में मक्का, भिंडी, करेला आदि बोने वाले किसानों ने राहत की सांस ली है. इधर, बारिश के कारण आम लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि लगातार बारिश के कारण सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कार्य करने वाले लोगों को कार्यस्थल पहुंचने में परेशानी हुई. कोई छतरी, तो कोई बरसाती लेकर निकले. स्कूली बच्चे बारिश में भींग कर अपने घर पहुंचे. बारिश की वजह से सड़कों और बाजारों में भी सन्नाटा रहा. फुसरो नगर क्षेत्र में कई जगह जलजमाव से लोगों को परेशानी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है