
राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय सभागार में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान परियोजना पदाधिकारी व कर्मचारियों ने घर, कार्यालय, मुहल्ला के साथ खुद को स्वच्छ रखने की शपथ ली. परियोजना के प्रोजेक्ट ऑफिसर सतीश मुरारी ने कहा कि कोल इंडिया के निर्देशानुसार परियोजना क्षेत्र में 16-30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा आयोजित किया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छ भारत रोग मुक्त भारत बनाना है. शपथ के दौरान कहा कि महात्मा गांधी का सपना देश को स्वच्छ व विकसित बनाना है. गांधी जी के सपनों को साकार करने के लिए आम जन देश को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें. हर व्यक्ति को हर वर्ष स्वच्छता के लिए 100 घंटे यानि सप्ताह में 2 दिन श्रमदान हरहाल में करना चाहिए. कहा कि खुद गंदगी ना फैलायें व दूसरों को भी ना करने दें. इसके लिए लोगों को प्रेरित करने का काम करें. व्यक्ति को अपने समाज के लगभग 100 व्यक्ति को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए. दौरान खनन मैनेजर ओपी चौधरी, सुरक्षा पदाधिकारी रामानंद प्रसाद, सत्यनारायण महापात्रा, प्रवीण कुमार, पवन कुमार, शिव कुमारी सिंह, शैलेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है