Home झारखण्ड बोकारो Bokaro News : फुसरो नप चुनाव को लेकर बैठक

Bokaro News : फुसरो नप चुनाव को लेकर बैठक

0
Bokaro News : फुसरो नप चुनाव को लेकर बैठक

फुसरो. होने वाले फुसरो नगर परिषद के चुनाव को लेकर बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ ने बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. कहा कि एक अक्टूबर 2024 की मतदाता सूची के आधार पर यह चुनाव होना है, लेकिन इस सूची में जिस मतदाता का नाम छूट गया है, उसे जोड़ा जायेगा. मृत मतदाताओं का नाम प्रपत्र सात भर कर हटाया जायेगा. इस वर्ष नगर पालिका का चुनाव होना है. इसलिए मतदाता सूची को दुरूस्त कर लेना है. सभी मतदान केंद्रों को दुरूस्त किया जायेगा. एसडीओ ने कहा कि होली का त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं. असामाजिक तत्वों पर प्रशासन पैनी नजर रखेगा. मौके पर छेदी नोनिया, उत्तम सिंह, मुकेश चौरसिया, सच्चिदानंद कुमार, सूरज महतो, नकुल कुमार महतो, उमेश राम, संतोष महतो, पंकज मरांडी, मनोज कुमार तिवारी, चंद्रप्रकाश सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version