
Bhubaneswar News: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के भुवनेश्वर आंचलिक केंद्र के मुताबिक, 12 से 16 मार्च के बीच राज्य के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार कर सकता है. सिर्फ इतना ही नहीं, रात का तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. मौसम विभाग की ओर से सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सुवर्णपुर, बौध और बलांगीर में तापमान में अत्यधिक बढ़ोतरी की चेतावनी दी गयी है. इन जिलों में पहले ही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक पहुंच चुका है.
15 से 18 के बीच क्योंझर में हो सकती है बारिश
आइएमडी के डॉ शरत चंद्र साहू ने बताया कि 15 से 18 मार्च के बीच काला बैसाखी के प्रभाव में मयूरभंज और क्योंझर जिले के एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है. हिमालय से राज्य में आने वाली शुष्क और ठंडी हवाओं के परिणामस्वरूप पिछले तीन दिनों से रात का तापमान नियंत्रण में रहा. हालांकि, शनिवार को ओडिशा के कई शहरों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई. बौध में 38 डिग्री सेल्सियस, बलांगीर में 37.5 डिग्री, सुंदरगढ़ में 37.1 डिग्री, संबलपुर और परलाखेमुंडी में 36.9 डिग्री, झारसुगुड़ा में 36.8 डिग्री, सुवर्णपुर में 36.7 डिग्री, टिटलागढ़ में 36.5 डिग्री और भवानीपटना में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं शुक्रवार की रात फुलबणी में न्यूनतम तापमन 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. झारसुगुड़ा में 12.2 डिग्री, राउरकेला में 12.5 डिग्री, भवानीपटना में 13 डिग्री और नवरंगपुर में 14 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
राहत आयुक्त कार्यालय ने जिलाधिकारियों को जारी की सलाह
ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय के अधिकारियों ने रविवार को सभी जिला कलेक्टरों को भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के पूर्वानुमान के मद्देनजर उचित कदम उठाने के लिए एक सलाह जारी की, जिसमें ओडिशा में अधिकतम तापमान में भारी वृद्धि के बारे में बताया गया है, जो 40 डिग्री के निशान को छू सकता है. एसआरसी की सलाह के अनुसार, आम लोगों के लिए गर्मी सहनीय है, लेकिन यह शिशु, बुजुर्ग और बीमार लोगों जैसे कमजोर लोगों के लिए थोड़ी स्वास्थ्य संबंधी चिंता का कारण बन सकती है. जिलों के कलेक्टरों को लोगों को तापमान में वृद्धि के आइएमडी पूर्वानुमान के मद्देनजर उचित एहतियाती उपाय करने की सलाह देने के लिए कहा गया है. लोगों को सुबह 11 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच बाहर निकलते समय अधिकतम सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है.राउरकेला : गर्मी की चुभन ने किया परेशान, सड़कों पर छाया सन्नाटा
मौसम में एक बार फिर तपिश अब दिखनी शुरू हो गयी है. रविवार को शहर में चुभन भरी गर्मी महसूस हुई और लोगों को इससे बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते देखा गया. वहीं राज्य के मौसम विभाग ने नयी चेतावनी जारी कर लोगों को भयभीत कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि अगले तीन से चार दिनों के अंदर तापमान में बड़ी बढ़ोतरी हो सकती है. 3 से 5 डिग्री के बीच तापमान बढ़ने का अनुमान जताया गया है. शहर का मौजूदा तापमान 35 डिग्री से ऊपर चल रहा है. जिससे आशंका है कि यह 40 डिग्री सेल्सियस पार हो सकता है. मार्च की शुरुआत में ही इस तरह की गर्मी को देखते हुए लोगों में डर देखा जा रहा है. जिन जिलों के लिए यह पूर्वानुमान दिया गया है, उसें सुंदरगढ़ सहित झारसुगुड़ा, संबलपुर, सुवर्णपुर और बलांगीर शामिल हैं.प्रशासन ने पहले ही की है तैयारी बैठक
सुंदरगढ़ जिले की बात करें, तो जिला प्रशासन ने पहले ही गर्मी से निबटने की तैयारियों को लेकर एक बैठक कर ली है. जिसमें पर्याप्त पानी, बिजली आदि की किल्लत नहीं हो, इसके लिए सभी विभागों को अलर्ट किया गया है. इसके अलावा मवेशियों के लिए भी गाइडलाइन जारी की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है