
Bokaro News : बोकारो जिला के सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत 350 से अधिक आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी सोमवार से बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. स्वास्थ्य व्यवस्था की कमान नियमित व विभिन्न नर्सिंग कॉलेज से ट्रेनिंग के लिए आये स्वास्थ्यकर्मियों ने संभाल रखी थी. सभी स्वास्थ्यकर्मी बकाया मानदेय (तीन माह से छह माह) सहित अन्य सुविधा मांग रहे हैं. सुबह से मानदेय भुगतान की मांग को लेकर सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों के बाहर नारेबाजी करते रहे. यूनियन महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा कि अस्पताल में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को सभी तरह की सुविधा दिया जाये. आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि हमें बार-बार छला जाता है. अब ऐसा नहीं होगा. हक व अधिकार के लिए हम जागरूक हैं. हमें हमारा अधिकार चाहिए. मांग पूरी नहीं हुई, तो आर-पार की लडाई होगी. आउटसोर्सिंग कंपनी किसी भी तरह की सुविधा प्रदान नहीं कर रही है. आउटसोर्सिंग कर्मियों के हडताल से सभी जरूरी सुविधाएं ऑपरेशन, टीकाकरण, पैथोलॉजी, बंध्याकरण सहित ओपीडी व अटेंडेंट की सुविधा प्रभावित हुई. मौके पर सीपी सिंह, सागर राम, सरस्वती, विकास, मंजू, अनिल सिंह, सोनम, राज कुमार टुडू, छोटू, शंकर, रेखा, विकास, बबली, सोनल देवी, विजय ठाकुर, उमेश मिंज, विक्रम, लखीकांत, अश्वनी कुमार, गोवर्धन, मनीष सहित दर्जनों स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है