
Dhanbad News: लोदना क्षेत्र के ईस्ट बरारी सेठ कोठी के समीप संचालित देवप्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना से उड़ते धूलकण व प्रदूषण के विरोध में सोमवार को स्थानीय लोगों ने आजसू पार्टी के बैनरतले काम ठप करा दिया. आजसू के केंद्रीय सचिव वीरेंद्र निषाद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए परियोजना ने काम बंद करा दिया. इस दौरान करीब चार घंटे तक परियोजना में काम प्रभावित रहा. खनन कार्य बाधित करने की सूचना पाकर प्रबंधक एस रेड्डी मौके पर पहुंचे और आजसू नेता वीरेंद्र से वार्ता की. वार्ता में वीरेंद्र निषाद ने परियोजना का सीमांकन करा बाउंड्री वाल कराने, प्रदूषण रोकने का उपाय करने की मांग की. सड़कों पर नियमित जल छिड़काव कराने की मांग की. प्रबंधक श्री रेड्डी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सकारात्मक पहल की जायेगी वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त हुआ. मौके पर संजय सिंह यादव, मुकेश सिंह, विकास सिंह, रमेश निषाद, पप्पू निषाद, रिशु सिंह, गौतम बाउरी, सूरज कुमार, प्रेम कुमार, मिंटू राय, शिबू बाउरी, वीके सिंह, कजरी बाउरी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है