Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News: सोनारडीह रेलवे फाटक पर बनेगा ओवरब्रिज

Dhanbad News: सोनारडीह रेलवे फाटक पर बनेगा ओवरब्रिज

0
Dhanbad News: सोनारडीह रेलवे फाटक पर बनेगा ओवरब्रिज

Dhanbad News: कतरास के सोनारडीह रेलवे फाटक में जाम से निजात के लिए ओवरब्रिज का निर्माण होगा. सोमवार को एनएचएआइ नयी दिल्ली टीम ने कतरास-महुदा एनएचएआइ का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने सोनारडीह रेलवे फाटक के कारण लगने वाले जाम से निजात को लेकर भौतिक मुआयना किया. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के दिल्ली के निदेशक शिवकुमार ने बताया कि सोनारडीह रेलवे फाटक के दोनों छोर पर एक-एक किलोमीटर तक सड़क निर्माण एनएचएआइ नहीं कर पायी है. इससे यहां जाम की समस्या है.

लोगों को जाम से मिलेगी राहत

जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ओवर ब्रिज बनाने की योजना है. उसी को लेकर निरीक्षण किया जा रहा है. ओवर ब्रिज बनाने के पूर्व सड़क के दोनों किनारे से लोगों को हटाना होगा. इसके पूर्व जमीन का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. टीम में शामिल अधिकारियों को सोनारडीह लोगों ने बताया कि सड़क के एक किनारे बीसीसीएल तथा दूसरे किनारे रैयतों की जमीन है. निदेशक ने बताया कि निरीक्षण प्रतिवेदन वरीय अधिकारी को सौंपा जायेगा. वरीय अधिकारियों के आदेश के बाद, जो निर्णय होगा उस पर काम होगा. अधिकारियों ने कहा कि सोनारडीह में ओवर ब्रिज बनाना जरूरी है. निरीक्षण में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के निदेशक धीरज कुमार पूरी टीम के साथ उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version