
Bokaro News : जरीडीह प्रखंड की बाराडीह पंचायत के बिधरीटांड़ में शनिवार को प्रकृति पर्व सरहुल धूमधाम से मनाया गया. स्थानीय सरना स्थल पर विधिवत पूजा की गयी. सरहुल पूजा संचालन समिति के अध्यक्ष लालदेव टुडू के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. मुख्य अतिथि आदिवासी विकास मंच के अध्यक्ष अमित सोरेन ने कहा कि आदिवासियों मुख्य पर्व सरहुल एकता एवं शांति का पर्व है. उन्होंने कहा कि पर्व के दिन लोग सरना स्थल पर शाल वृक्ष की पूजा करते हैं, क्योंकि पेड़ है तो हमारा जीवन है. उन्होंने कहा कि इससे सिर्फ आदिवासी ही नहीं बल्कि सभी समुदाय के लोगों को लाभ मिलता है. इस मौके पर बेरमो विधायक के निजी सचिव विनोद महतो ने कहा कि सरहुल पर्व आदिवासी एकता और भाईचारा का संदेश देता है. कार्यक्रम को हीरालाल महतो, मुखिया पुष्पा देवी, पंसस पंचानन महतो, रामलाल महतो ने भी संबोधित किया. समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बैजनाथ महतो, सोहन मुर्मू, सचिव जितेंद्र मुर्मू, कोषाध्यक्ष आनंद सोरेन, वीरेंद्र हेंब्रम, राजेंद्र किस्कू, जितेंद्र हेंब्रम, लालदेव टुडू, आनंद सोरेन, टेकलाल सोरेन, छत्रुलाल टुडू, अनिल टुडू, सागर हांसदा, रीतलाल सोरेन समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है