Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News : प्रभातम मॉल के कपड़े के आउटलेट में लगी आग, लाखों का नुकसान

Dhanbad News : प्रभातम मॉल के कपड़े के आउटलेट में लगी आग, लाखों का नुकसान

0
Dhanbad News : प्रभातम मॉल के कपड़े के आउटलेट में लगी आग, लाखों का नुकसान

मेमको मोड़ के समीप स्थित प्रभातम मॉल के ब्रांडेड कपड़ों के आउटलेट में शनिवार की रात अचानक आग लग गयी. होली को लेकर शनिवार को आउटलेट बंद था. आउटलेट के अंदर से धुआं निकलने पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गयी. मॉल में स्थित अन्य प्रतिष्ठानों के कर्मियों ने उपलब्ध उपकरणों से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी. इसके बाद तीन दमकल की मदद से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस अगलगी की घटना में दुकान में रखे कपड़े, जूते समेत बिजली के उपकरणों को नुकसान पहुंचा है. आउटलेट के अधिकारी अगलगी की घटना में हुए संपत्ति के नुकसान का आकलन करने में जुटे हुए हैं. सोमवार को कंपनी की सर्वेयर टीम नुकसान का आकलन करने के लिए धनबाद पहुंच रही है. घटना में आउटलेट में रखा लाखों रुपये के सामान को नुकसान पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है.

आस-पास के इलाके में फैला धुआं :

घटना के समय आउटलेट बंद था. ऐसे में शॉट सर्किट होने से आग लगने की संभावना जतायी जा रही है. आग लगने के बाद आउटलेट से धुआं निकलने लगा. शनिवार की रात आउटलेट से निकलने वाला धुआं आस-पास के इलाके में फैल गया. वहीं प्रभातम मॉल के अन्य प्रतिष्ठानों में भी धुआं भर गया. इससे मॉल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. मॉल के ऊपरी तल में एक रेस्टोरेंट भी है. धुआं फैलने से रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे सभी ग्राहक मॉल के बाहर निकल गये.

अग्निशमन विभाग ने घटना की शुरू की जांच :

अग्निशमन विभाग ने प्रभातम मॉल स्थित आउटलेट में हुई अगलगी की घटना की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच के बाद अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि घटना के दौरान प्रतिष्ठान बंद था. प्रथम दृष्टया शॉट सर्किट से आग लगने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version