Home झारखण्ड बोकारो Bokaro News : मादक पदार्थों की सप्लाई चेन को ध्वस्त करने के लिए सख्त कदम उठायेगा जिला प्रशासन

Bokaro News : मादक पदार्थों की सप्लाई चेन को ध्वस्त करने के लिए सख्त कदम उठायेगा जिला प्रशासन

0
Bokaro News : मादक पदार्थों की सप्लाई चेन को ध्वस्त करने के लिए सख्त कदम उठायेगा जिला प्रशासन

बोकारो, समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरुपयोग को रोकने को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अजय नाथ झा ने की. उपायुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण में बतायी गयी बात की दिशा में गंभीरता से कार्य करें. इसके परिणाम दूरगामी है, यह बच्चों-युवाओं के भविष्य से जुड़ा मामला है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मादक पदार्थों की सप्लाई चेन को ध्वस्त करने को लेकर सभी जरूरी कदम उठायेगा. संबंधित विभाग के पदाधिकारी टीम बनाकर लगातार जिले में छापेमारी अभियान चलायेगा.

स्वयं में लायें बदलाव, क्षेत्र में एक्टिविस्ट की तरह करें काम

उपायुक्त ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनरों को बच्चों-युवाओं को यह अवगत कराने को कहा. डीसी ने कहा कि हमारे देश-राष्ट्र के लिए उनका क्या योगदान है, अगर वह मादक पदार्थों का सेवन करेंगे, तो उनका व्यक्तित्व खोखला हो जाएगा. इसके दुष्परिणामों से उन्हें अवगत कराएं. इस कार्य को सभी मास्टर ट्रेनर एक संकल्प के रूप में लें, स्वयं में बदलाव लाएं और क्षेत्र में एक्टिविस्ट की तरह काम करें. उपायुक्त ने उपस्थित सभी को शपथ दिलायी. नशामुक्त भारत अभियान में सर्वाधिक संख्या में युवा जोड़ने की बात कही.

नशे को ना, जिंदगी को हां के स्लोगन को जन-जन तक पहुंचाये : डॉ सुमन

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण सह कार्यशाला में प्रखंड स्तरीय सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिकाओं, विभिन्न निजी संस्थाओं, विभिन्न विभागों के कर्मियों को विशेषज्ञों द्वारा मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह सभी आगे प्रखंड-पंचायत स्तर पर अन्य लोगों को निषिद्ध मादक पदार्थों के दुरूपयोग रोकने को लेकर जागरूक करेंगे. उन्होंने नशे को ना, जिंदगी को हां के स्लोगन को जन जन तक पहुंचाने की बात कही.

दी गयी जानकारियां

विशेषज्ञों ने नशीली दवाओं और पदार्थों के दुरुपयोग को समझना, कानून-अधिकार और संरक्षण तंत्र, पदार्थों के दुरुपयोग के विभिन्न आयाम और जीवन कौशल और प्रतिरोध तकनीक का निर्माण, नए उपयोगकर्ताओं को रोकने के लिए रणनीतियां, ड्रग्स और लत, संचार और सामुदायिक लामबंदी, 15 दिवसीय जागरूकता अभियान योजना और मुख्य संदेश साझा करना विषयों पर क्रमवार जानकारी दी.

ये थे मौजूद

मौके पर महिला पर्यवेक्षिका जरीडीह पुष्पा सिंह, सीडीपीओ पेटरवार चंदा रानी, अमर संस्कार कल्याण केंद्र के सचिव रविश कुमार, समेत सभी सीडीपीओ, सभी महिला पर्यवेक्षिका, विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version