विधायक ने किया चौधरी जेनरल एंड लकवा हॉस्पिटल का उदघाटन

शुक्रवार को जिला मुख्यालय के रेहला रोड सोनपुरवा में चौधरी जेनरल एंड लकवा हॉस्पिटल का उदघाटन भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने किया.

By VIKASH NATH | June 6, 2025 11:19 PM
an image

गढ़वा . शुक्रवार को जिला मुख्यालय के रेहला रोड सोनपुरवा में चौधरी जेनरल एंड लकवा हॉस्पिटल का उदघाटन भाजपा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने किया. इस दौरान मुख्य रूप से अस्पताल के निदेशक डॉ कुलदेव चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. मौके पर विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि डॉ कुलदेव चौधरी गढ़वा सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में पूरी निष्ठाभाव के साथ स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं. डॉ कुलदेव ने कम समय में समाज में अपनी अमिट छाप छोड़ी है. वह स्वास्थ्य सेवा के अलावा सामाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं. इस मौके पर डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी. मरीजों को सही समय पर उचित इलाज होने से किसी भी तरह की बीमारी का इलाज कर आसानी से ठीक किया जा सकता है. वह पूरी निष्ठाभाव के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करते रहेंगे. इस मौके पर डॉ जुली कुमारी, ओलिविया रानी, विधायक प्रतिनिधि दिनेश चौधरी, बिदेशी चौधरी, श्रवण साहनी, ललन चौधरी, बचनदेव चौधरी, गोपीचंद चौधरी, अनिल चौधरी, आशी कुमार साहनी, राहुल चौधरी, रोहित चौधरी, रौशन कुमार, विवेकानंद तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version