
चक्रधरपुर. भारत भवन मिनी स्टेडियम में पहली बार लिटिल चैंप अंडर-12 फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से आयोजित की गयी थी. इसमें चक्रधरपुर प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों से कक्षा 3 से 5 तक के बालक-बालिकाओं की टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का उद्देश्य नन्हें खिलाड़ियों में खेल भावना का विकास करना और उनके फुटबॉल कौशल को निखारने का अवसर देना था.
बालक वर्ग की कड़ी टक्कर
बालक वर्ग में कुल सात टीमों ने भाग लिया, जिनमें दंदासाईं उर्दू मिडिल स्कूल, उर्दू टाउन बालक मध्य विद्यालय, उर्दू प्राथमिक टाउन विद्यालय, आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव, मध्य विद्यालय आसंतालिया, प्राथमिक विद्यालय कटुवां, एवं कार्मेल बालक मध्य विद्यालय शामिल थीं. फाइनल मुकाबला प्राथमिक विद्यालय कटुवां और मध्य विद्यालय आसतालिया के बीच खेला गया. पूरे मैच के दौरान दोनों टीमें गोल करने में असफल रहीं, जिससे मुकाबला टाइब्रेकर तक पहुंचा. टाइब्रेकर में भी दोनों टीमों ने 3-3 गोल कर बराबरी बनाये रखी. अंततः सडन डेथ के रोमांचक दौर में आसतालिया की टीम ने बाजी मार ली और प्रतियोगिता की विजेता बनी.बालिका वर्ग में देवगांव की चमक
बालिका वर्ग में केवल दो टीम आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव और रानी रसाल मंजरी मध्य विद्यालय ने भाग लिया. दोनों के बीच खेले गये फाइनल मुकाबले में निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी. मैच का निर्णय टाइब्रेकर के माध्यम से हुआ, जिसमें आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव की बालिका टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रानी रसाल की टीम को 2-0 से पराजित किया.पुरस्कार वितरण समारोह
प्रतियोगिता के समापन पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में रांची जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव मो नसीम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किये. अपने संबोधन में उन्होंने खिलाड़ियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त मंच देती है. आगे चलकर यही बच्चे राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस सफल आयोजन के संचालन में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बलराज कपूर, बुधराम महतो, अनिल प्रजापति, अश्विनी दास, इकबाल खान, आशुतोष कुमार, पंकज कुमार महतो, सौरभ पाल, जर्मन मंडल, पार्वती महतो, और शेख जलाल का विशेष योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है