
: चार अगस्त की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन करेंरांची. झारखंड राजभाषा संवर्ग के अंतर्गत झारखंड कनिष्ठ अनुवादक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 का आयोजन किया गया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से 13 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. प्रतियोगिता परीक्षा की विवरणिका आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित है. आवेदन समर्पित करने के लिए पूर्व में प्रकाशित तिथि को तकनीकी कारणों से लिंक उपलब्ध नहीं कराया गया था. आयोग के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि अभ्यर्थी विवरणिका में अंकित अर्हता, शैक्षणिक योग्यता व निर्धारित आयु सीमा के अनुसार पांच जुलाई से लेकर चार अगस्त की मध्य रात्रि तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. छह अगस्त की मध्य रात्रि तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. फोटो व हस्ताक्षर अपलोड करने की तिथि आठ अगस्त की मध्य रात्रि तक निर्धारित है. वहीं समर्पित ऑनलाइन आवेदन में संशोधन के लिए नाै अगस्त से लेकर 10 अगस्त की मध्य रात्रि तक लिंक उपलब्ध कराया जायेगा.
राज्यपाल को उच्च शिक्षा के विकास के लिए दिया सुझाव
रांची . राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से गुरुवार को पत्रकार डॉ कमलेश कुमार ने राजभवन में मुलाकात की. इस शिष्टाचार भेंट में डॉ कुमार ने राज्यपाल को झारखंड में उच्च शिक्षा के विकास के लिए कई सुझाव दिये. इसमें शैक्षणिक व शोध क्षेत्र में विकास, यूजीसी के मापदंड के मुताबिक शिक्षक व विद्यार्थी के अनुपात को ठीक करना आदि शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है