
चैनपुर. प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बाइक चालकों की जांच की गयी और नियम उल्लंघन करनेवालों पर जुर्माना लगाया गया. मोटरयान निरीक्षक रॉबिन अजय सिंह के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में 25-30 बाइक चालकों को ट्रैफिक नियमों के पालन, हेलमेट पहनने, वैध दस्तावेज रखने, बीमा एवं प्रदूषण प्रमाण पत्र जैसे अनिवार्य कागजातों की अनिवार्यता के संबंध में जागरूक किया गया. सड़क सुरक्षा टीम ने मौके पर रोड सेफ्टी काउंसलिंग भी की गयी, जिसमें चालकों को बताया गया कि सुरक्षा उपकरणों का उपयोग न केवल स्वयं की, बल्कि दूसरों की जान बचाने में भी सहायक होता है. जांच में वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गयी और जिन चालकों के पास आवश्यक कागजात उपलब्ध नहीं थे. उनके विरुद्ध परिवहन अधिनियम के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की गयी. इस दौरान कुल 39 हजार रुपये की दंड राशि वसूली गयी. बिना हेलमेट वाहन चलाने पर एक हजार रुपये, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पांच हजार रुपये, बीमा रहित वाहन पर दो हजार रुपये, प्रदूषण प्रमाण पत्र के बिना एक हजार रुपये व बिना वैध स्वामित्व दस्तावेज के वाहन संचालन पर पांच हजार रुपये तक का जुर्माना निर्धारित है.
उग्रवादी के घर पर चिपकाया इश्तेहार
कामडारा. थाना क्षेत्र के मोस्ट वांटेड पीएलएफआइ उग्रवादी अमृत होरो उर्फ मेचो के घर कामडारा पुलिस ने लापुंग थाना क्षेत्र के जरिया सेमरटोली थाना लापुंग जिला रांची में गुरुवार को इश्तेहार चिपकाया. पूर्व पीएलएफआइ उग्रवादी वर्ष 2014 से कामडारा थाना के केस संख्या 45/2014 का मोस्ट वांटेड है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है