Home झारखण्ड चाईबासा Chaibasa News : संगठन ही सर्वोपरि, यही हम सबकी ताकत : मंत्री दीपक

Chaibasa News : संगठन ही सर्वोपरि, यही हम सबकी ताकत : मंत्री दीपक

0
Chaibasa News : संगठन ही सर्वोपरि, यही हम सबकी ताकत : मंत्री दीपक

चाईबासा.झामुमो की पश्चिमी सिंहभूम जिला संयोजक मंडली के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सदर प्रखंड के सरनाडीह में झामुमो के जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ.सम्मेलन में स्थानीय विधायक सह मंत्री दीपक बिरुवा मौजूद थे. मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि संगठन सर्वोपरि है. यही हम सबकी ताकत है. संगठन के बल पर ही हम विगत लोकसभा व विधानसभा चुनाव में विपरीत परिस्थितियों के होते हुए भी आम जनता का विश्वास जीत कर फिर से झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने में सफल रहे हैं.

सदर प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर रायशुमारी

सम्मेलन में मंत्री दीपक बिरुवा व जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम की उपस्थिति में सदर प्रखंड अंतर्गत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच सदर प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर रायशुमारी की गयी. इस दौरान प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर आम सहमति बनी. जिला संयोजक प्रमुख श्री देवगम ने कहा कि कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी हैं. पार्टी में हम जितना अधिक नये सदस्य जोड़ेंगे और कार्यकर्ता बनायेंगे, हम उतना ही अधिक मजबूत होंगे. जमीनी स्तर पर निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी कर आपस में बेहतर तालमेल व समन्वय के साथ पार्टी संगठन को अधिक से अधिक मजबूती प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है.

ये थे मौजूद

जिला संयोजक मंडली के सदस्य सुभाष बनर्जी, इकबाल अहमद, सदर प्रखंड संयोजक मंडली के सदस्य सतीश सुंडी, मोनिका बोयपाई, अर्जुन बानरा, राजू सुंडी, चंद्रमोहन देवगम, नारायण देवगम, मानाराम कुदादा, मंगल सिंह तियु, जोन बोदरा, सुमी सिंकु, प्रधान गोप और सदर प्रखंड अंतर्गत सभी अट्ठारह पंचायत समिति के प्रतिनिधि आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version