Home झारखण्ड पश्चिमी सिंहभूम West Singhbhum News : युवाओं की दौड़ में सेलेम प्रथम व शिवनाथ द्वितीय

West Singhbhum News : युवाओं की दौड़ में सेलेम प्रथम व शिवनाथ द्वितीय

0
West Singhbhum News : युवाओं की दौड़ में सेलेम प्रथम व शिवनाथ द्वितीय

चक्रधरपुर. मागे पर्व के अवसर पर चक्रधरपुर के पोटका स्कूल मैदान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका समापन गुरुवार को हुआ. इस दौरान कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. बच्चों की दौड़ में रामराई बोदरा, समीर माझी, बच्चियों की दौड़ में जानो जामुदा, मेरी सुंबरूई, युवाओं की दौड़ में सेलेम बोदरा, शिवनाथ जामुदा, आटा रेस में रामराई बोदरा, सावन बोदरा, मेंढक रेस में सावन कुंटिया, मंगल मुखी, बिस्कुट रेस में सागर दोंगो, माही जामुदा, सुई-धागा रेस में सुमी तायसुम, परी होनहागा को क्रमशः प्रथम व द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा बुजुर्गों की दौड़, म्यूजिकल चेयर, बैलून फोड़, हांडीफोड़, तीन पैरों की दौड़, पासिंग बॉल, जीके रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के संरक्षक लखन जामुदा, अध्यक्ष तुरी कुंटिया, उपाध्यक्ष दीपक जामुदा, कोषाध्यक्ष बिरसा दोंगो, आयबन दोंगो, सावन जामुदा, बीरु जामुदा, सिंहराय तायसुम, सोमा जामुदा, धनिया जामुदा, शत्रुघ्न दास का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर काफी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version