Home झारखण्ड चाईबासा chaibasa News : महिला कॉलेज में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम 17-18 को

chaibasa News : महिला कॉलेज में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम 17-18 को

0
chaibasa News : महिला कॉलेज में जिला स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम 17-18 को

चाईबासा. महिला कॉलेज चाईबासा में सोमवार को प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें जिला स्तर पर विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति बनायी गयी. इसमें डॉ दारा सिंह गुप्ता , डॉ अर्पित सुमन, प्रो डोरिस मिंज, डॉ सुचिता बाड़ा, जिला युवा अधिकारी क्षितिज एवं गिरजानंद रत्नाकर, भीमसेन पिंगुआ, प्रो राजेंद्र ठाकुर व प्रो मुकुल सिंह मुंडा को शामिल किया गया. निर्णय हुआ कि 17 और 18 मार्च को कॉलेज में कार्यक्रम होगा. इसमें जिले भर के युवा (18 से 25 वर्ष) भाग लेंगे. युवाओं को माय भारत (my bharat) पोर्टल पर पंजीकृत कराना होगा. वहीं, एक मिनट का वीडियो टॉपिक ” विकसित भारत से आप क्या समझते हैं ” को अपलोड करना है. स्क्रीनिंग कमेटी वीडियो को जज करने के बाद 150 युवाओं का चयन करेगी. 17 और 18 मार्च को जिला स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इनमें 10 युवाओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा. वहीं, राज्य स्तर पर 100 युवाओं में से तीन युवा राष्ट्रीय स्तर पर नयी दिल्ली संसद भवन में भाग लेंगे. डॉ प्रीति वाला सिंह ने कहा कि युवाओं को भाग लेना चाहिए. कार्यक्रम की अधिक जानकारी के लिए महिला कॉलेज की डॉ अर्पित सुमन टोप्पो व नेहरू युवा केंद्र के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version