
नशे के कारोबार में वर्चस्व को लेकर हुआ था गैंगवार रिमांड में भाकुड़-निजाम का खुलासा
19 के खिलाफ केस, फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी
Jamshedpur News :
जिले में ब्राउन शुगर के गोरखधंधे में सक्रिय ”लाली” उर्फ नगमा का नाम एक बार फिर सामने आया है. मुर्शिदाबाद से ब्राउन शुगर लाकर जमशेदपुर और सरायकेला में सप्लाई करने वाली नगमा नशे के इस कारोबार में अहम भूमिका निभाती थी. जुगसलाई पुलिस की रिमांड पर चल रहे भाकुड़ और निजाम ने पूछताछ में नगमा के नेटवर्क का खुलासा किया है. दोनों ने बताया कि नगमा अपने महिला रिश्तेदारों के साथ मिलकर ब्राउन शुगर लाने का काम करती थी, ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके.पुलिस सूत्रों के अनुसार, नगमा के खिलाफ सरायकेला और आसपास के थानों में पहले से कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है.गिरोह में कई लोग सक्रिय
रिमांड के दौरान भाकुड़ ने पुलिस को बताया कि ब्राउन शुगर के इस अवैध कारोबार में हामिद और इमरान भी शामिल है, जो माल की आपूर्ति का काम करता है. भाकुड़ ने पुलिस को अन्य सहयोगियों के नाम भी बताये हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में कुल 19 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार छापेमारी कर रही है.
वर्चस्व की लड़ाई में हुआ गैंगवार
भाकुड़ और निजाम ने स्वीकार किया कि ब्राउन शुगर के कारोबार में वर्चस्व को लेकर ही रोहित से उसका विवाद हुआ था. हालांकि, रोहित से पुराना परिचय था, लेकिन धंधे में दखल के कारण रंजिश बढ़ गयी. इसी टकराव का नतीजा जुगसलाई फायरिंग के रूप में सामने आया, जिसमें इमरान को गोली लगी थी. पुलिस को पूछताछ में गिरोह को हथियार उपलब्ध कराने वाले के बारे में भी जानकारी मिली है. इस कड़ी की भी जांच की जा रही है. गौरतलब है कि जुगसलाई में रोहित पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस पहले ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि भाकुड़ और निजाम ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था, दोनों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है