
चाईबासा.पांड्राशाली ओपी अंतर्गत पुरनियां स्थित मिडिल स्कूल के पास सड़क किनारे नो इंट्री में खड़े हाइवा में तेज रफ्तार स्कूटी टकरा गयी. जिससे स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गयी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना बुधवार रात की है. मृतकों में पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के डोमरा गांव निवासी जीतेंद्र मेलगांडी (25) और पुरनियां गांव निवासी सूर्यकांत होनहागा उर्फ सोनू शामिल हैं, जबकि घायल कमलेश होनहागा है. पुलिस ने गुरुवार को जीतेंद्र मेलगांडी का शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.
तीनों युवक एक स्कूटी पर थे सवार
जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक एक स्कूटी पर सवार होकर बुधवार शाम को डोमरा गांव से पुरनियां गांव जा रहे थे. इसी दौरान चक्रधरपुर-खरसावां मार्ग पर पुरनियां गांव के पास नो इंट्री में खड़े एक हाइवा से टकरा गये. जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. रात्रि में घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण घटना स्थल पहुंचे और एंबुलेंस से तीनों को घटनास्थल से उठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने जांच करने के बाद डोमरा गांव निवासी जीतेंद्र मेलगांडी को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल सूर्यकांत होनहागा और कमलेश होनहागा को बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. परिजन दोनों घायलों को बुधवार रात्रि को जमशेदपुर ले गये. वहां से भी सूर्यकांत मेलगांडी को चिकित्सकों ने रिम्स रांची रेफर कर दिया. जहां उसकी भी मौत हो गयी.
माघे पर्व मनाने जा रहे थे पुरनियां
मृतक के पिता बासुदेव मेलगांडी ने बताया कि पुरनियां गांव में माघे पर्व मनाया जा रहा है. बेटे जीतेंद्र को उसके दो दोस्त पुरनियां गांव निवासी सूर्यकांत होनहागा और कमलेश होनहागा घर लेने आये और अपने साथ बेटे को लेकर माघे पर्व मनाने के लिए गांव पुरनियां गांव जा रहे थे. तीनों युवक एक स्कूटी पर थे. रास्ते पर पुरनियां स्कूल के पास नो इंट्री पर खड़े हाइवा पर टकरा गये. जीतेंद्र को माथे पर गंभीर चोट आयी थी.——-जीतेंद्र की पांच दिन पूर्व हुई थी शादी
परिजनों ने बताया कि जीतेंद्र मेलगांडी की पांच दिन पूर्व ही शादी हुई थी. उसने को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर से ग्रेजुएशन की थी. वह एक अच्छा फुटबॉलर भी था. दोनों की मौत से गांव में मातम में छा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है