Home झारखण्ड पश्चिमी सिंहभूम West Singhbhum News : इंदकाटा की जलमीनार डेढ़ साल से खराब एक चापाकल के भरोसे 221 परिवार

West Singhbhum News : इंदकाटा की जलमीनार डेढ़ साल से खराब एक चापाकल के भरोसे 221 परिवार

0
West Singhbhum News : इंदकाटा की जलमीनार डेढ़ साल से खराब एक चापाकल के भरोसे 221 परिवार

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड की आसनतलिया पंचायत के इंदकाटा ऊपर टोला की 5000 लीटर की सोलर जलमीनार डेढ़ साल से खराब है. गांव के 221 परिवार मात्र एक चापाकल के भरोसे हैं. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि डेढ़ साल पहले जलमीनार लगाकर पूरे गांव में स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का लक्ष्य था. डेढ़ साल पहले जलमीनार शुरू भी की गयी. ग्रामीणों को मात्र दो माह ही जलमीनार का लाभ मिला. डेढ़ साल से जलमीनार खराब पड़ी है. देखने वाला कोई नहीं है. कई बार विभाग को आवेदन देने के बाद भी कोई पहल नहीं की जा रही है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. गांव में तीन दिवसीय मागे पर्व भी शुरू हो गया है. रिश्तेदार भी आने लगे हैं, पर गांव में जलसंकट होने के कारण ग्रामीण परेशान हैं. ग्रामीणों ने कई बार पंचायत के मुखिया को भी अवगत कराया, पर समस्या का समाधान नहीं हुआ.

50 परिवार को दिया कनेक्शन, पर नहीं पहुंच रहा पानी

इंदकाटा उपर टोला में सोलर जलमीनार लगाकर 221 परिवार में मात्र 50 परिवार को कनेक्शन दिया गया. दो माह किसी तरह घरों में पानी आया. इसके बाद नल से एक बूंद पानी नहीं निकल रहा है. सुमित्रा लमाय, सुखमारो लमाय, तुराम लमाय, लेपा लमाय, प्रकाश लमाय, सुरेश बोदरा समेत 50 घरों में लगाये गये पोस्ट नल से एक बूंद पानी नहीं पहुंच रहा है. वहीं प्रखंड कार्यालय से लगायी गयी जलमीनार भी कई साल से खराब पड़ी है.

विभाग जलमीनार की मरम्मत कराये

जलमीनार शोभा की वस्तु बनकर रह गयी है. एक वर्ष पहले जलमीनार शुरू हुई. मात्र दो माह ही नल से पानी निकाला. इसके बाद से ही जलमीनार खराब होकर पड़ी है. गांव में मागे पर्व हो रहा है. विभाग जलमीनार की मरम्मत कराये.

– सेलाय सामड, ग्रामीणB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version