
चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस और सीआरपीएफ-60 बटालियन के जवानों को मंगलवार को नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में बड़ी सफलता मिली. टोंटो थाना क्षेत्र के वनग्राम हुसिपी के आसपास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में नक्सल डंप में विस्फोटक (केन बम व डेटोनेटर), हथियार आदि बरामद किया गया. विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ता की मदद से वहीं नष्ट कर दिया गया. वहीं, नक्सल डंप को ध्वस्त कर दिया गया. नक्सली डंप से भारी मात्रा में हथियार, कारतूस सहित दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया. नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाया था.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया कि टोंटो व गोइलकेरा थाना क्षेत्र में पिछले चार साल से अभियान चल रहा है. इस दौरान नक्सलियों द्वारा टोंटो के जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में हथियार और गोला- बारूद छुपाकर रखने की सूचना मिली. मंगलवार की सुबह टोंटो के वनग्राम हुसिपी के आस-पास सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान सफलता मिली.नक्सली डंप से बरामद सामान
देसी पिस्तौल : 01देसी कार्बाइन : 02देसी बोल्ट एक्शन राइफल : 01
गोली 303-के राउंड : 13गोली 62 एमएम राउंड : 0862 एसएलआर पिस्टल रड : 01केन बम (करीब 10-10 किलो) : 02
डुअल डेटोनेटर ट्यूब : 29 नग (58 नग डेटोनेटर)कॉर्डेक्स वायर बंडल : 05वाॅकी- टॉकी : 03नक्सल वर्दी : 06 पीस
नक्सल बैनर : 02स्पाइक रड : 95 पीसकंटेनर के साथ दैनिक उपयोग के सामान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है