Home झारखण्ड पूर्वी सिंहभूम East Singbhum News : घाटशिला में 25 लाख रुपये से निस्तारण केंद्र तैयार, घरेलू कचरा से बनेगी खाद

East Singbhum News : घाटशिला में 25 लाख रुपये से निस्तारण केंद्र तैयार, घरेलू कचरा से बनेगी खाद

0
East Singbhum News : घाटशिला में 25 लाख रुपये से निस्तारण केंद्र तैयार, घरेलू कचरा से बनेगी खाद

घाटशिला. घाटशिला में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन के तहत 25 लाख रुपये से कचरा निस्तारण केंद्र तैयार है. मशीन लग गयी है. रुर्बन मिशन से चयनित पंचायत काशिदा व धरमबहाल में स्वच्छता को लेकर विभाग ने पहल की है. यहां कचरा से खाद बनायी जायेगी. यह खाद बाजार में किसानों को 1000-1500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मिलेगी. इस मशीन से प्रति दिन पांच क्विंटल कचरा का निष्पादन होगा. इसकी जानकारी बीपीएम मोतीलाल बेसरा ने दी.

दो हजार घरों में डस्टबिन बांटे जायेंगे

बताया गया कि काशिदा व धरमबहाल के दो हजार घरों में दो हजार डस्टबिन उपलब्ध कराये जायेंगे. वहीं, करीब 20 जगहों पर कचरा संग्रह केंद्र बनाया गया है. प्रत्येक केंद्र बनाने में दो लाख रुपये का खर्च आया है. पंचायतों के गांवों से कचरा संग्रह केंद्र तक कचरा लाने के लिए तीन ट्रॉली उपलब्ध करायी गयी है.

महिला समूहों को मिलेगा रोजगार

कचरा निस्तारण के लिए महिला समूह का चयन करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. महिला समूह से जुड़ीं महिलाओं को काम में लगाया जायेगा. मोहल्ला-पंचायत से कचरा प्रखंड मुख्यालय के निस्तारण केंद्र लाया जायेगा. यहां कचरा की छंटाई होगी. इसमें कई महिला समूह को रोजगार भी मिलेगा.

योजना सफल रही, तो सभी 22 पंचायतों में चलेगी

धरमबहाल और काशिदा में में यह अभियान सफल रहा तो, प्रखंड की सभी 22 पंचायतों में योजना बनायी जायेगी. यह योजना श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन का है. मार्च तक इसे चालू कर देना है.

-यूनिका शर्मा, बीडीओ, घाटशिला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version