चतरा. न्यू पुलिस लाइन स्थित होली गार्डन नेशनल पब्लिक स्कूल का जैक 10वीं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. विद्यालय के 23 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें सभी बेहतर अंक से सफल रहे. पूजा कुमारी 429 अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी. अंशु कुमारी 422 अंक प्राप्त कर दूसरा, जीविका कुमारी 419 अंक प्राप्त कर तीसरा, सूरज कुमार 416 अंक प्राप्त कर चौथा, श्याम कुमार, प्रिंस कुमार 413 अंक प्राप्त कर पांचवां, लक्ष्मी कुमारी 411 अंक लाकर छठा, प्रीति कुमारी 409 अंक प्राप्त कर सातवां, सीटू कुमार, तरुण कुमार 408 अंक प्राप्त कर आठवां, कीर्ति कुमारी 407 अंक प्राप्त कर नौवां व आशीष कुमार, सूरज पांडेय ने 10वां स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा अन्य छात्र-छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया. प्राचार्य मोहम्मद शकील अहमद ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
संबंधित खबर
और खबरें