प्रतापपुर में एकमात्र 108 एंबुलेंंस खराब छह माह से खराब

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को नि शुल्क सेवा देनेवाली 108 एंबुलेंस छह माह से खराब है.

By ANUJ SINGH | July 3, 2025 8:39 PM
feature

प्रतापपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को नि शुल्क सेवा देनेवाली 108 एंबुलेंस छह माह से खराब है. इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके के मरीजों को हो रही है. मरीजों को चतरा, गया, हजारीबाग व रांची रेफर होने पर एंबुलेंस का लाभ नहीं मिल पा रहा है. आर्थिक रूप से सक्षम लोग निजी एंबुलेंस से मरीजों को दूसरे जगह ले जा रहे है, लेकिन गरीबों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इमरजेंसी पड़ने पर मरीज को परिजन कर्ज लेकर दूसरी जगह इलाज कराने ले जा रहें हैं. ग्रामीणों के अनुसार प्रखंड में एकमात्र 108 एंबुलेंस है. पहले मरीजों को नि:शुल्क सेवा दी जाती थी, लेकिन एंबुलेंस के खराब होने पर जब भी लोग 108 पर डायल करते हैं, उन्हें एंबुलेंस खराब होने की सूचना दी जाती है. ग्रामीणों के अनुसार प्रखंड की आबादी लगभग 1.20 लाख है. जून माह में दस मरीजों को रेफर किया गया, सभी निजी एंबुलेंस से गये. केंद्र के बाहर दो एंबुलेंस लगा है. एंबुलेंस सेवा के लिए 13 रुपये प्रति किमी राशि ली जाती है. क्या कहते हैं एंबुलेंस चालक: 108 एंबुलेंस चालक नेहाल कुमार ने कहा कि छह माह से एंबुलेंस खराब पड़ा है. एंबुलेंस की इंजन सीज हो गयी है. खराब होने की सूचना कई बार विभाग को दी गयी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वाहन खराब पड़े रहने से दिक्कत हो रही है. क्या कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी: प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि 108 एंबुलेंस खराब होने की सूचना विभाग को कई बार दी गयी है. मरीजों की सुविधा के लिए कुंदा का 108 एंबुलेंस का उपयोग किया जा रहा है. सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड से मिले दो एंबुलेंस आपतकालीन स्थिति में नि:शुल्क सेवा दिया जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version