हंटरगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक 108 एंबुलेंस 20 दिन से खराब पड़ी है, जिसके कारण एंबुलेंस का लाभ मरीजों को नहीं मिल रहा है. सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके के मरीजों को हो रही है. रेफर होनेवाले मरीजों को 108 एंबुलेंस नहीं मिलने पर मजबूरन निजी एंबुलेंस से मरीज को ले जाया जा रहा है, जिससे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. चतरा और गया रेफर करने पर मरीज को निजी एंबुलेंस से ले जाने में 1500 से 2000 रुपये तक खर्च हो रहा है. घटनास्थल पर भी 108 एंबुलेंस वाहन नहीं पहुंच रही है, जिससे निजी वाहन से दुर्घटना के शिकार लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया जा रहा है. 108 एंबुलेंस के कर्मियों ने बताया कि कई बार वरीय पदाधिकारी को एंबुलेंस खराब होने की जानकारी दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है. बता दें कि 108 एंबुलेंस सही रहने पर लोगो को लाभ मिलता था. तुरंत घटनास्थल या रेफर मरीजों को चतरा और गया ले जाया करता था.
संबंधित खबर
और खबरें