चतरा. सदर पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. केशरी चौक के पास से 2816 बोतल अंग्रेजी शराब लदे वाहन (जेएच-05बीएन-3910) को पुलिस ने तलाशी के बाद जब्त कर लिया. इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में रांची जिला अंतर्गत मांडर थाना क्षेत्र के बास्की गांव निवासी अमित शाही (पिता-जुगेश्वर साही), बिहार के समस्तीपुर स्थित कल्याणपुर के टिरा जटमलपुर निवासी अनिश कुमार (पिता-बृजनंदन राय) शामिल हैं. यह जानकारी एसडीपीओ संदीप सुमन ने शुक्रवार को दी. पुलिस के अनुसार एसपी सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर चारपहिया वाहन (इनोवा क्रिस्टा) से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिहार की ओर ले जाने की फिराक में हैं और चतरा से गुजरनेवाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केशरी चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया और आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया. वाहन की तलाशी लेने पर 48 कार्टून में बंद ऑफिसर च्वाइस फोर सेल यूपी लिखे 180 एमएल की 2304 बोतल अंग्रेजी शराब व एक कार्टून में बंद 750 एमएल की रॉलेट लिखे 12 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 218/25 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया. इसमें शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी विपिन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक रवि रंजन कुमार, प्रवीण कुमार व कई जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें