10 हाइवा पर लदे 300 टन अवैध कोयला जब्त

वन विभाग ने बुधवार की रात चतरा-बगरा मार्ग स्थित चेकनाका के पास अवैध कोयला लदे दस हाइवा को जब्त किया है.

By ANUJ SINGH | June 26, 2025 8:03 PM
an image

चतरा. वन विभाग ने बुधवार की रात चतरा-बगरा मार्ग स्थित चेकनाका के पास अवैध कोयला लदे दस हाइवा को जब्त किया है. वहीं कोयले लदे वाहनों को स्कॉर्ट कर रही एक वैगनआर (जेएच-02 एआर 8223) को भी जब्त किया है. मौके पर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र के टाटी गांव निवासी अनुज कुमार (पिता-हरि गोप), लातेहार के बालूमाथ निवासी पंकज कुमार (पिता-कुलेश्वर साव), हजारीबाग के केरेडारी स्थित बारियातू निवासी अमन कुमार (पिता-सुरेश कुमार) व कलाम अंसारी (पिता-रबुल मियां) शामिल हैं. सभी हाइवा में 300 टन कोयला लदा था. यह कोयला बिहार के औरंगाबाद के मदनपुर ले जाया जा रहा था. सभी जब्त वाहनों को वन कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया है. रेंजर सूर्यभूषण कुमार ने बताया कि दक्षिणी वन प्रमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार को सूचना मिली थी आम्रपाली खदान से अवैध रूप से कोयले का उठाव कर परिवहन किया जा रहा है. अवैध कोयला लदे कई हाइवा चतरा से गुजरनेवाले हैं. सूचना पर छापामारी टीम गठित की गयी. सभी चेकनाका के पास कोयला लदे वाहनों की जांच की गयी. इसी दौरान चेकनाका नंबर वन के पास से 10 हाइवा को जब्त किया गया. वाहनों में कोयला व कोयला परिवहन से संबंधित कोई भी कागजात नहीं पाये गये. साथ ही स्कॉट कर रही एक कार को जब्त किया. गिरफ्तार चारों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में रेंजर के अलावा प्रभारी वनपाल कमल किशोर, रोहित प्रसाद यादव, रूपलाल यादव, धर्मेंद्र मिश्रा, वनरक्षी खुर्शिद आलम, अनुज कुमार, राकेश कुमार, सुरेश दास, दीपक कुमार, महेश्वर महतो, निशांत कुमार समेत अन्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version