हंटरगंज. पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाते हुए प्रतापपुर मोड़ के पास से 31 मवेशी लदे चार पिकअप वैन को जब्त किया है. इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में बक्सर (बिहार) के डुमराव नया बाजार निवासी मो इमरान कुरैशी, इरशाद कुरैशी, नजरुल हसन, अरमान कुरैशी, आरा के शोभा बाजार के इंग्लिशपुर निवासी सचिन कुमार, अशोक कुमार, सूरज कुमार, बिरजा कुमार शामिल हैं. मवेशियों को बंगाल ले जाया जा रहा था. थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि मवेशी लदे कई पिकअप वैन हंटरगंज से गुजरनेवाले हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रतापपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान चारो पिकअप वैन को जब्त किया गया. इस संबंध में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया. अभियान में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक नीतिश कुमार, वीर बहादुर सिंह व कई जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें