रामनवमी के दिन चतरा में बड़ा हादसा : नदी में नहाने गईं 5 बच्चियां डूबीं, 2 की मौत

रामनवमी के दिन चतरा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. नदी में नहाने गईं 5 बच्चियां डूब गईं, जिसमें 3 को बचा लिया गया. 2 की मौत हो गई.

By Mithilesh Jha | April 17, 2024 2:36 PM
an image

Table of Contents

Chatra News Today: चतरा जिले में रामनवमी के दिन बड़ा हादसा हो गया. एक नदी में नहाने के लिए गईं 5 बच्चियां डूब गईं. इसमें 2 की मौत हो गई. 3 बच्चियों को बचा लिया गया. सभी बच्चियां हंटरगंज प्रखंड के डाहा गांव की रहने वाली हैं.

रामनवमी के दिन सिंचाई के लिए खोदे गड्ढे में नहा रहीं थीं बच्चियां

बताया गया है कि सिंचाई के लिए नदी में गड्ढा खोदा गया था. उसी गड्ढे में बच्चियां स्नान करने के लिए उतर गईं. इस दौरान 5 बच्चियां उसमें डूबने लगीं. 3 बच्चियों को तो बचा लिया गया, लेकिन 2 की मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डाहा गांव की रहने वालीं थीं सभी बच्चियां

चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड के डाहा गांव में हादसा बुधवार (17 अप्रैल) को हुआ. मृतक बच्चियों की पहचान डाहा गांव की 10 वर्षीय शिवानी कुमारी और 6 वर्षीय देवंती कुमारी के रूप में हुई है. दोनों बच्चियां बच्ची गांव के अन्य बच्चों के साथ नहाने के लिए वहां पहुंचीं थीं.

3 बच्चियां किसी तरह तैरकर बाहर निकल आईं

नहाने के दौरान 5 बच्चियां डूबने लगीं. इनमें से 3 बच्चियां किसी तरह बाहर निकल आईं, लेकिन 2 की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना से संबंधित जानकारी ली.

दो बच्चियों की मौत से डाहा गांव में पसरा मातम

रामनवमी के त्योहार के दिन 2 बच्चियों की मौत के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है. लोग गमगीन हैं. त्योहार का उल्लास फीका पड़ गया है.

Also Read : VIDEO : चतरा में बच्‍चे की हत्‍या मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, अप्राकृतिक यौनाचार के बाद की हत्‍या

Also Read : पानी भरे गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत, शोक

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version