इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में रक्तदान शिविर चतरा. इंदुमती टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया. पुण्यश्लोका राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित इस शिविर का उदघाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतन पांडेय, कोषाध्यक्ष मुकेश साह व विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से कहा कि रक्तदान महादान है. इससे बढ़ कर कोई दान नहीं है. अगर हमारे और आपके दिये गये रक्त से किसी की जान बच सकती है, तो यह पुण्य का काम हमें जरूर करना चाहिए. रक्तवीर मृत्युंजय सिंह ने 50वीं बार रक्तदान किया. इसके अलावा विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिका व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ समाजसेवियों ने 50 यूनिट रक्तदान किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव धर्मेंद्र पाठक, कोषाध्यक्ष गोपाल कुमार वर्मा, एमपीडब्ल्यू रत्नेश कुमार, निर्भय कुमार, जीएनएम सुप्रिया कुमारी, मधुलता कुमारी, एएनएम जयंती भेलेन तिर्की, लैब टेक्नीशियन सुमन कुमारी, विजय कुमार, सहायक तापेश्वर सोनी के अलावा विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अहम भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें