प्रतापपुर. प्रखंड के बभने ग्राम की रहनेवाली वृद्धा जमीला खातून (90) को उम्र के अंतिम पड़ाव में भी पेंशन के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है. वृद्धा पेंशन के लिए कार्यालय का चक्कर लगाकर थक गयी है. शनिवार को वह छोटे-छोटे पोता-पोती के साथ प्रखंड कार्यालय पहुंची थी. वृद्धा के अनुसार उसे पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है. अधिकारी कभी बैंक, तो कभी कार्यालय दौड़ाते रहते हैं. पेंशन की राशि नहीं मिलने से वह दवा नहीं खरीद पा रही है. आवश्यक कार्य भी नहीं कर पा रही है. वृद्धा ने बीडीओ से जल्द पेंशन राशि भुगतान की मांग की है. वहीं सामाजिक सुरक्षा के पदाधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन की राशि उपलब्ध नहीं हैं. आवंटन मिलते ही भुगतान कर दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें