प्रतापपुर.थाना क्षेत्र के पथरा गांव में रविवार की शाम वज्रपात की चपेट मे आने से एक दिव्यांग युवक अनिल साव घायल हो गया. उसे इलाज के लिए बिहार के गया ले जाया गया है. उइकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. जानकारी के अनुसार घटना उस समय घटी, जब अनिल साव गांव के उत्क्रमित मवि के सामने पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर बैठा था. बारिश शुरू होते ही अन्य लोग घर चले गये. लेकिन शारीरिक अक्षमता के कारण अनिल वहां से हट नहीं सका. इसी दौरान ठनका गिरने से वह झुलस गया.
संबंधित खबर
और खबरें