हाथियो के झुंड ने एक गाय को मार डाला, तीन घर ध्वस्त

जंगली हाथियों के झुंड ने सोमवार की रात प्रखंड के जांगी के जरही गुरवाही व पगार पंचायत के केवटा गांव में उत्पात मचाया.

By DEEPAK | June 3, 2025 10:47 PM
feature

सिमरिया. जंगली हाथियों के झुंड ने सोमवार की रात प्रखंड के जांगी के जरही गुरवाही व पगार पंचायत के केवटा गांव में उत्पात मचाया. झुंड ने एक गाय को मार डाला. जबकि तीन घरों को ध्वस्त किया और अनाज को खाकर बर्बाद कर दिया. हाथियों ने गुरवाही में सरिता देवी (पति सुभाषचंद्र सिंह) के गाय को मार डाला. साथ ही घर को क्षतिग्रस्त कर अनाज को खा गये. सरिता देवी ने बताया कि 40 हजार की गाय थी. वहीं केवटा गांव में सेवाकी भुइयां के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर में रखा दो क्विंटल चावल, एक क्विंटल आलू, 50 किलो गेहूं को खाने के साथ साथ बर्तन व मुर्गी चूचा को तहस नहस कर बर्बाद कर दिया. ननकु भुइयां के डेढ़ क्विंटल चावल, 50 किलो आलू व पचास किलो गेहूं खाकर बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि घर के सभी लोग खाना खाकर सो गये. आधी रात को हाथी आ धमके और उत्पात मचाना शुरू कर दिये. किसी तरह जान बचाकर भागे और आसपास के लोगोनं को जगाया. इसके बाद रातभर जागकर पटाखे, ढोल व मशाल जला कर हाथियों को खदेड़ा गया. ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में दो हाथी है, जो उत्पात मचा रहे है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को दूसरे जंगल की ओर खदड़ने व क्षतिपूर्ति का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version