प्रतापपुर. गजवा-घोरीघाट मुख्य पथ स्थित विशुनपुर नदी पर आधा-अधूरा पुल निर्माण कर दो वर्षो से छोड़ दिया गया है. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. लोगों को पुल का लाभ नहीं मिल पा रहा है. लोग बगल में स्थित संकीर्ण जर्जर पुल से आवागमन कर रहे हैं, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. कई बार आमने-सामने वाहनों की टक्कर हो चुकी है. वहीं एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर पुल में गिर चुका है. बता दें कि पुल का निर्माण पथ निर्माण विभाग की ओर से कराया जा रहा है. इसका निर्माण गढ़वा के एसआर कंस्ट्रक्शन के संवेदक विकास सिंह की ओर से कराया जा रहा है. लोगों ने उपायुक्त से अविलंब पुल निर्माण कार्य पूर्ण कराने की मांग की है, ताकि पुल का लाभ लोगो को मिल सके. इस संबंध में जेई संदीप कुजूर ने बताया की पुल का निर्माण हो गया है. अप्रोच पथ के लिए अनुमति नहीं मिली है. भू-अर्जन विभाग की ओर से अनुमति मिलते अप्रोच पथ बनाया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें